Indian Children Are Getting Expose, Sharing Pornography Videos On Omegle Website
आप भी बच्चों पर रखें नजर: Omegle वेबसाइट पर भारतीय बच्चे हो रहे एक्सपोज, पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर कर रहे Indian Children Are Getting Expose, Sharing Pornography Videos On Omegle Website वेबसाइट पर बीते कुछ महीनों में मॉडरेशन के प्रयासों में बढ़ोतरी हुई है महामारी के दौरान वेबसाइट अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में पॉपुलर हुई है लाइव वीडियो चैटिंग कराने वाली वेबसाइट Omegle इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई है। बीबीसी द्वारा की गई जांच में पता चला कि भारतीय बच्चे वेबसाइट पर अजनबियों के लिए खुद को एक्सपोज कर रहे हैं। साथ ही, पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान ये वेबसाइट अमेरिका, मैक्सिको, ब्रिटेन और भारत में काफी पॉपुलर हुई है। भारत में वेबसाइट पर हजारों यूजर्स Omegle पर आप किसी भी रेंडम व्यक्ति के साथ वर्चुअल वीडियो और टैक्स्ट चैट कर सकते हैं। इसका दावा है कि भारत में इसके हजारों यूजर्स हैं। कंपनी के फाउंडर, लीफ के-ब्रुक्स ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर बीते कुछ महीनों में मॉडरेशन के प्रयासों में बढ़ोतरी हुई है। एडल्ट मटेरियल का लिंक हो रहा शेयर चीन...