मजबूत आर्थिक विकास के लिए केंद्र और राज्यों का मिलकर काम करना जरूरी: मोदी
मजबूत आर्थिक विकास के लिए केंद्र और राज्यों का मिलकर काम करना जरूरी: मोदी |
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने पड़ चुके कानूनों को निरस्त करने और व्यवसायों के लिए व्यवस्था अधिक सुगम बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्यों का एकजुटता के साथ काम करना जरूरी है। मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र को भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में भाग लेने का पूरा मौका मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा, ” केंद्र और राज्यों को देश की प्रगति के लिए मिलकर काम करना होगा। आर्थिक प्रगति के लिए सरकार को निजी क्षेत्र का सम्मान करना होगा और उसे समुचित प्रतिनिधित्व भी देना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि इस बार के बजट का जिस तरह से स्वागत हुआ है, वह इस बात का संकेत है कि देश विकास की राह पर है। अधिक तेजी से आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहलों से हर किसी को राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि तिलहन जैसे उत्पादों की पैदावार बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि खाद्य तेल आदि के आयात पर निर्भरता कम हो। उन्होंने कहा, ” किसानों को दिशा देकर ही इसे हासिल किया जा सकता है। ” उन्होंने क हा कि खाद्य वस्तुओं के सौदे खर्च होने वाले धन किसानों के खाते में तो जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की नीतियों से किसानों को उत्पादकता बढ़ाने और खाद्य पदार्थों की कमी में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को पूंजी और प्रौद्योगिकी प्रदान करने के लिए सुधार आवश्यक हैं। मोदी ने लोगों पर नियम कायदों के अनुपालन का बोझ कम करने की आवश्यकता भी जतायी।
प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में राज्यों से समितियों को कर ऐसे नियम-कायदों को छांटने को कहा जिनकी नई तकनीक के इस दौर में कोई उपादेयता नहीं रह गयी है। उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे उत्पादन से जुड़ी नीति (पीएलआई) योजना के जरिये अपने यहां विरोधियों को आकर्षित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मांग और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर खर्च कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जन-धन बैंक खातों के खुलने, मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन और समुचित टीकाकरण से गरीबों के जीवन में बदलाव है।
मोदी ने स्टर्टअप इकाइयों और सूक्तियों, लघु और मझोले उद्यमों (एसएमएमई) को सशक्त बनाने पर बल देते हुए कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाना बल्कि शेष विश्व की आवश्यकताओं को भी पूरा करना है।’ उन्होंने कहा कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए समितियों बनाने का भी अनुरोध किया गया है। प्रधान पदेन नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं। आयोग के शीर्ष निकाय संचालन परिषद में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित क्षेत्रों के उप-राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment