Posts

Showing posts with the label Clubhouse

Clubhouse Audio Chat APP Privacy; Hackers May Distribute Malicious Code In Your Android Devices

Image
  क्लबहाउस ऐप पर खतरा: हैकर्स ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फेक ऐप बनाया, इसके जरिए फोन डेटा और लोकेशन पर रखेंगे नजर Clubhouse Audio Chat APP Privacy; Hackers May Distribute Malicious Code In Your Android Devices कंपनी ने अब तक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑफिशियली ऐप लॉन्च नहीं किया है शंघाई की कंपनी एगोरा, क्लबहाउस ऐप को बैक एंड इंफ्रास्ट्रक्टर का सप्लाई करती है ऑडियो कन्वर्सेशन ऐप क्लबहाउस तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसी पॉपुलैरिटी के चलते अब ये ऐप हैकर्स के निशाने पर है। साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काई (Kaspersky) के सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डेनिस लेग्जो ने बताया कि हैकर्स कोड की मदद से नए यूजर्स को फेक एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म को ज्वॉइन करा सकते हैं। सिक्योरिटी की चिंता इसलिए भी की जा रही है क्योंकि शंघाई की रियल टाइम इंगेजमेंट सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर कंपनी एगोरा (Agora) क्लबहाउस ऐप को बैक एंड इंफ्रास्ट्रक्टर का सप्लाई करती है। क्लबहाउस का हेडक्वार्टर शंघाई और सिलिकॉन वैली में है। फेक ऐप से सावधान रहने की जरूरत डेनिस लेग्जो ने बताया अभी ये ऐप सिर्फ iOS यूजर्स के लिए है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए...