बुलट जैसी दिखती है ये बाइक, कीमत भी हुई कम |Benelli Leoncino 500 का 2021 एडिशन लॉन्च
बुलट जैसी दिखती है ये बाइक, कीमत भी हुई कम |Benelli Leoncino 500 का 2021 एडिशन लॉन्च Benelli Leoncino 500 Bike Launch Photo:BENELLI अपनी ताकतवर मोटरसाइकिलों के लिए युवाओं में लोकप्रिय बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक बेनेली लिओनचीनो 500 ( Benelli Leoncino 500) का 2021 एडिशन लॉन्च लॉन्च किया है। कंपनी ने लिओनचीनो 500 दो रंगों में उतारा है। इसमें पहला है स्टील ग्रे और दूसरा है बेहद खास लिओनचीनो रेड। कीमत की बात करें तो 2019 में लॉन्च की गई लिओनचीनो से कम रखी गई है। स्टील ग्रे कलर वाली बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4,59,900 रखी गई है। वहीं लियोसिनो रेड कलर की बाइक 4,69,900 (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। जबकि लिओनचीनो 500 के 2019 मॉडल की कीमत-4,79,000 (एक्स-शोरूम) थी। बेनेली इस साल भारत में BS6 बेनेली मोटरसाइकिलों की एक रेंज पेश करने की तैयारी में है। बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास झाबख ने बीएस 6 बेनेली लिओनचीनो 500 के लॉन्च पर कहा, “बेनेली लिओनसिनो 500 हमारे लिए बहुत खास रहा है क्योंकि यह आधुनिक डिजाइन, इनोवेशन और परफॉर्मेंस के साथ ट्रेडिशन औ...